थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी एक युवक के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से ऑनलाइन ठगी कर 1 लाख 52 हजार रूपए निकाल लिए गए।
बैंक ऑफ बड़ौदा के उपभोक्ता योगेश कुमार पुत्र चेतराम जाटव के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
पीड़ित के खाते से ठगों ने 1 लाख 52 रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर निकाल लिए।
पीड़ित ने गुरुवार को थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि बीते कल मोबाइल पर ठगो का कॉल आया कि आपके फोन पे एप का कैश बैक जमा हो गया है। जिस पर पीड़ित को लालच आ गया और ठगो के कहे अनुसार करने लगा जिस पर पीड़ित के खाते से पहली बार 4547 रूपए ऑनलाइन ठगी कर निकाल लिए।
इसी प्रकार ठगो ने पीड़ित के खाते से 1 लाख 52 हजार रूपए निकाले लिए गए। जिसका पता चलने पर पीड़ित ने बैंक जाकर अपने खाते को बंद कराया। आज पीड़ित द्वारा बयाना कोतवाली में सायबर क्राइम का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।