वायुसेना की ताकत बढ़ेगी

बॉर्डर पर पड़ोसी देशों से चल रहे तनाव के बीच इंडियन एयरफोर्स (IAF) अपनी ताकत और बढ़ाने की योजना बना रही है। हाल ही में मोदी कैबिनेट ने 83 तेजस एयरक्राफ्ट खरीदने को मंजूरी दी थी। उम्मीद है कि इस डील पर एयरो इंडिया शो के दौरान मुहर लग सकती है। अब वायुसेना 114 और मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रही है। इस डील पर करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में कैबिनेट ने 50 हजार करोड़ रुपए में 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी थी। इसके तहत खरीदे जाने वाले तेजस विमान मिग-21 फाइटर जेट की जगह लेंगे। इसके बाद एयरफोर्स का फोकस 114 एयरक्राफ्ट खरीदने पर है।

एयरफोर्स ने टेंडर के लिए रिक्वेस्ट फॉर इंफॉरमेशन (RFI) पहले ही जारी कर दिया है और जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए रक्षा मंत्रालय के सामने एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी (AoN) का प्रपोजल भी रखेगी। इसके तहत बड़ी संख्या में 4.5 जेनेरेशन के ऐसे एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे, जो हाल ही में खरीदे गए राफेल फाइटर जेट की क्षमताओं की बराबरी कर सकें।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-01 08:57:00

प्रतिकृया दिनुहोस्