सऊदी अरब के नेतृत्ववानी सेना द्वारा किए यमन में किए गए हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए। सूत्रों ने बताया कि यमन के उत्तरी प्रांत अल-जावफ में आज सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए। लोग दुर्घनाग्रस्त लडाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए इक_ा हुए थे।
इसी दौरान सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसके कारण ये लोग मारे गए। अल मासिरा चैनल ने बताया कि टोनार्डो सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लडाकू विमान था, जिसे हौती विद्रोहियों ने मिसाइल से मार गिराया था।