म्यांमार में एक बार फिर लोकतंत्र खतरे में है। म्यांमार की सेना ने तख्तापलट कर देश की वास्तविक नेता आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) हिरासत में लिया है। सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता ने मायो नयुंट ने सोमवार को कहा कि म्यांमार की सेना ने देश के वास्तविक नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया है। प्रवक्ता मायो नयुंट ने कहा कि सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को राजधानी नैपीडॉ में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कि यहां जो हालात हैं उससे यह साफ है कि सेना तख्तापटल कर रही है।
हालांकि, म्यांमार की सेना ने शनिवार को इस बात से इंकार किया है उसके प्रमुख ने चुनाव में धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद तख्तापटल की धमकी दी थी। सेना ने कहा कि उसकी बात का गलत अर्थ निकाला गया है। पिछले हफ्ते म्यांमार में तब तनाव के हालात बन गए थे, जब सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि नवंबर में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया तो तख्तापलट की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। म्यांमार के राजनीतिक संकट पर भारत की पैनी नजर है। हालांकि, भारत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वह घटना पर नजर बनाए है।