सेंट्रल हॉल में तैयारियों का लिया जायजा

संसद का बजट सत्र  आज से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। आज सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति संबोधित करेंगे, लेकिन कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का एेलान किया है। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बजट सत्र की तैयारियों का गुरुवार को जायजा लिया।

बिरला ने गुरुवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल और लोकसभा चैम्बर में जाकर तैयारियों का जायजा लिया और लोकसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए। संसद सदस्यों, संसद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा मंत्रियों एवं सांसदों के निजी स्टाफ तथा संसद में आने वाले विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों की कोरोना की अनिवार्य जांच के भी निर्देश दिए गए। उधर, एक दिन पहले ही राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को संसद के बजट सत्र की तैयारियों को जायजा लिया था। इस दौरान नायडू ने राज्यसभा के महासचिव और राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं में बैठने के इंतजाम के बारे में चर्चा की। उन्होंने सचिवालय की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे जानकारी ली।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-29 09:15:00

प्रतिकृया दिनुहोस्