आम बजट से पहले शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही। आईटी, एफएमसीजी और सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 535.6 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 46874.36 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 150 अंक यानी 1.07 फीसदी लुढ़ककर 13817.5 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 5 दिन में 3000 से अधिक अंक गंवा चुका है। सेंसेक्स के शेयरों में एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 3.6 फीसदी की गिरावट आई। मारुति सुजुकी के शेयरों में 3.4 फीसदी, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2-2 फीसदी गिरावट रही।
दूसरी ओर एक्सिस बैंक (5.5 फीसदी), एसबीआई (2.7 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.3 फीसदी) के शेयरों में तेजी रही। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 520 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 523.14 अंक या 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 46,886.79 पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार, व्यापक एनएसई निफ्टी 167.80 अंक या 1.2 प्रतिशत गिरकर 13,799.70 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.5 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, पावरग्रिड, कोटक बैंक , एसबीआई और नेस्ले इंडिया गिरने वाले प्रमुख शेयरों में थे।