अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडेन कई बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को अमेरिका में काम कर रहे एच-1बी वीजा प्राप्त करने वाले दंपति को बड़ी राहत दी है।
बाइडेन प्रशासन ने इसके अंतर्गत एच-1बी वीजाधारक कर्मचारियों के एच-4 वीजाधारक दंपति को काम जारी रखने की अनुमति प्रदान कर दी है। बता दें कि इससे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में एच-1बी धारक दंपतियों को इस बात की आशंका बनी हुई थी कि अमेरिका में चार साल बिताने के बाद पता नहीं उन्हें आगे काम करने की अनुमति मिल पाएगी या नहीं, लेकिन बाइडेन प्रशासन के इस फैसले से उन्होंने राहत की सांस ली है। ट्रंप के इस फैसले का अमेरिका में भारी विरोध भी हुआ था। अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी वर्ष 2019 में आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह अपमानजनक है और इस वजह से कई अप्रवासी महिलाओं को मजबूर होकर अपने पेशेवर कैरियर को छोड़ना पड़ेगा।