पिछले कई महीनों से रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को मुंबई के सभी 94 पुलिस स्टेशनों में गोस्वामी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया है।
इसी के तहत मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप और कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा ने मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह से मुलाकात कर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ लिखित सिकायत दी। जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाई जगताप ने कहा कि देश के बारे में संवेदनशील और गोपनीय जानकारी के साथ-साथ अपने देश की सेना के बारे में पहले से गंभीर जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
क्या यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय या रक्षा विभाग के कुछ लोगों द्वारा अर्नब को दी गई थी? इसकी जांच होनी चाहिए। पार्थ दासगुप्ता ने कबूल किया है कि उसने मुझे 40 लाख रुपए दिए। यह मामला उजागर हुआ है। अर्नब गोस्वामी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, इसी के तहत हमने पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से मिलकर उनसे जांच की मांग की है।