अगर आपका मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) खो गया है तो अब आपको इस डॉक्युमेंट की डुप्लिकेट कॉपी प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग सोमवार से e-EPIC की सुविधा शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि आप घर बैठे अपने वोटर आईडी की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।
नेशनल वोटर्स डे पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सुविधा की शुरुआत की। इस सुविधा को लांच किए जाने के बाद आप बिना किसी झंझट के अपने मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक ई-वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रख पाना मुमकिन होगा। साथ ही डिजिटल फॉर्मेट में इसे प्रिंट भी किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने वर्ष 1993 में वोटर आईडी कार्ड की शुरुआत की थी। यह दस्तावेज अब लोगों की पहचान और पते के लिए स्वीकार्य है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि मौजूदा वक्त में वोटर आईडी की प्रिंटिंग और लोगों तक उसके पहुंचने में समय लगता है। वहीं, इस नई सुविधा की शुरुआत के बाद लोग आसानी से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। आज के समय में Aadhaar Card, PAN Card और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।