दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को आजाद मैदान में बड़ा आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। राजभवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल के गोवा दौरे की किसान मोर्चा के नेताओं को दो दिन पहले की सूचना दी गई थी।
नेताओं की उपस्थिति
रैली में राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात, मंत्री सुनील केदार, जितेंद्र आव्हाड, महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता शीतलवाड़ सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। हालांकि शिवसेना की तरफ से रैली में कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ।
यह लड़ाई आसान नहीं: पवार
रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि केंद्र ने बिना किसी चर्चा के कृषि कानूनों को पास कर दिया, जो संविधान के साथ मजाक है। उन्होंने सवाल कहा कि यह लड़ाई आसान नहीं है, क्योंकि जिनके हाथों में सत्ता है, उन्हें किसानों की ताकत का अंदाजा नहीं है। शरद पवार ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल के पास कंगना रनौत से मिलने का वक्त है, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का वक्त नहीं है।