आज से 100 प्रतिशत फास्टैग

तेज और कैशलेस यात्रा के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले बांद्रा-वर्ली सी लिंक तथा मुंबई-पुणे महामार्ग के टोल नाको की सभी लेन पर 26 जनवरी से 100 फीसदी फास्टैग प्रणाली लागू की जाएगी। 

सीमित समय के लिए हाइब्रिड लेन

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल के सह-प्रबंध निदेशक विजय वाघमारे ने कहा कि 26 जनवरी से बांद्रा-वर्ली सी लिंक ब्रिज और मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सभी लेन फास्टैग सिस्टम से लैस होंगी। दोनों मार्ग के टोल नाको पर मंगलवार से फास्टैग धारक वाहन धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि‍ सीमित समय के लिए कुछ हाइब्रिड लेन होंगी। इस लेन में फास्टैग नहीं होने वाले वाहन धारक नगद रकम का भुगतान कर सकेंगे, लेकिन उन्हें टोल नाका के पास एक स्टाल से फास्टैग खरीदना होगा और इसे वाहन पर लगाना होगा।

फास्टैग लेन में बिना फास्टैग अथवा ब्लैक लिस्टेड टैग वाले वाहन प्रवेश करेंगे तो उन्हें दोगुना भुगतान करना होगा। महामंडल फास्टैग का उपयोग करने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए  11 जनवरी से बांद्रा-वर्ली सी ब्रिज और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर फास्टैग धारक कार, जीप और एसयूवी मालिकों को पांच प्रतिशत कैशबैक प्रदान कर रहा है। महामंडल ने यह निर्णय फास्टैग के 100 प्रतिशत कार्यान्वयन के लिए लिया है।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-26 07:19:00

प्रतिकृया दिनुहोस्