पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की जंग दिलचस्प होती जा रही है। टीएमसी और भाजपा की जुबानी जंग लगातार जारी है। एक के बाद एक टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं के मामले में कहा जा रहा है कि ममता को यह तगड़ा झटका है। वहीं इस मुद्दे पर ममता बनर्जी खुलकर बोली हैं। उन्होंने कहा है कि जो लोग तृणमूल कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द यह करना चाहिए। सुवेंदु अधिकारी से लेकर अब तक टीएमसी के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के लिए लाइन में लग रहे हैं, वो जल्द से जल्द हमें छोड़कर चले जाएं।
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के सामने अपमानित किया गया। कार्यक्रम में कुछ कट्टरपंथी बैठे थे, जो मुझे देखते ही जय श्रीराम का नारा लगाने लगे। इस बीच हिंदू सेना ने सोमवार को दिल्ली स्थित टीएमसी दफ्तर के बाहर जय श्रीराम लिखे पोस्टर लगा दिए, जिससे दोनों राजनीतिक दलों के बीच विवाद भड़कने के आसार बढ़ गए हैं।