शनिवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम भरतपुर क्षेत्र में संचालित शहरी आजीविका केंद्र जोकि सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ग्रुप के द्वारा हीरादास चौराहे पर संचालित किया जा रहा है। जहां शनिवार नगर निगम भरतपुर के महापौर श्रीमान अभिजीत कुमार जाटव जी के द्वारा शहरी आजीविका केंद्र के द्वारा बनाए जा रहे, और उत्पाद व भरतपुर क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों और युवकों को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ( सिडबी) जयपुर के माध्यम से दिया जा रहा है। कंप्यूटर, ब्यूटीशियन सिलाई प्रशिक्षण का निरीक्षण किया व प्रशिक्षण ले रहे युवक युवतियों महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रबंधक प्रवेंद्र सिंह चौधरी ने बताया श्री अभिजीत कुमार जाटव महापौर नगर निगम भरतपुर शहरी आजीविका केंद्र संचालक संस्था सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ग्रुप संस्था के कार्यो की सराहना की और कहा कि संस्था द्वारा गाय के गोबर से व मंदिरों के फूलों से बनाए जा रहे उत्पाद जैसे स्वास्तिक, शुभ - लाभ, धूपबत्ती, अगरबत्ती आदि उत्पाद सराहनीय है तथा गौ रक्षा व स्वरोजगार के अच्छे साधन संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महापौर अभिजीत कुमार जाटव जी नगर निगम भरतपुर ने कहा कि संस्था के द्वारा गोबर व फूलों से जो बात बनाए जा रहे हैं।
वह सभी को पहली हैं वह युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं तथा नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला को भी सोशल वेलफेयर रिसर्च ग्रुप को दिया जाने कि नगर निगम को सिफारिश करेंगे जिससे की गायों की रक्षा हो सके और गौशाला को आत्मनिर्भर बनाया जा सके आज के इस कार्यक्रम में सचिव बलवीर सिंह प्रबंधक प्रवेंद्र चौधरी भरतपुर जिले के समस्त मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।