इन 3 रूटों पर शर्तों के साथ मिली इजाजत, पाक से जुड़े 308 ट्विटर पर खास नजर

किसान ट्रैक्‍टर परेड (Kisan tractor rally) को लेकर अड़े थे जिसे दिल्‍ली पुलिस की तरफ से अनुमति दे दी गई है। अब किसान 26 जनवरी को ट्रैक्‍टर परेड निकालेंगे। गणतंत्र दिवस पर निकाल रहे ट्रैक्‍टर परेड को लेकर दिल्‍ली पुलिस काफी अलर्ट है। किसान ऐसे वक्‍त में परेड निकाल रहे हैं जब देश की निगाह दिल्‍ली पर रहती है। किसानों की ट्रैक्‍टर परेड को लेकर पुलिस पहले भी काफी सतर्क थी अब इसको लेकर उन्‍होंने एक आधिकारिक बयान जारी किया है कि आखिर इस दौरान की सुरक्षा व्‍यवस्‍था कैसी होगी। 

बता दें कि ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों से रविवार को हुई वार्ता काफी सकारात्‍मक रही। अच्छा संवाद रहा। परेड को लेकर किसानों को ट्रैक्‍टर रैली के लिए कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी गई है। दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है। इसके लिए इन तीनों बॉर्डर पर से बैरिकेडों को हटाया जाएगा। हालांकि यह बताते हुए फिर से दुहराया गया कि यह रैली कुछ शर्तों के साथ ही दी गई है। किसी भी की गड़बड़ी को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। परेड में गड़बड़ी लेकर भी इनपुट मिले हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान के द्वारा भी इसमें साजिश फैलाने की आशंका को लेकर वहां के कुछ ट्विटर हैंडर पर नजर रहेगी। करीब 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्‍तान में बने हैं जो अफवाह और अशांति फैलाने के लिए बनाए गए हैं।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-24 19:21:00

प्रतिकृया दिनुहोस्