फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

ट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं। देश के कई राज्यों में पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

वहीं डीजल की कीमत 80 रुपए से अधिक हो गई है। 18 जनवरी को एक बार फिर भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल के दाम जहां 23 से 25 पैसे तक बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल भी 24 से 27 पैसे तक महंगा हुआ है। देखा जाए तो जनवरी माह में पेट्रोल के दाम अब तक 1.24 रुपए और डीजल के रेट 1.26 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 83.71 रुपए प्रति लीटर था, जबकि आज ये 84.95 रुपए हो चुका है। इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी को डीजल का रेट 73.87 रुपए प्रति लीटर था, जबकि आज रेट 75.13 रुपए प्रति लीटर है। 

 

प्रकाशित तारीख : 2021-01-19 08:32:00

प्रतिकृया दिनुहोस्