अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, भारत जाना सम्मान की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। यहां उनकी दो दिवसीय यात्रा रहेगी। इस दौरान वे गुजरात और दिल्ली की यात्रा करेंगे। इससे पहले काफी उत्साहित दिख रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके आज कहा है कि वह अपने भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भारत जाना उनके लिए सम्मान की बात है। दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे दो लोकतांत्रिक देशों के संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे लगता है सम्मान की बात है? मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रंप एक नंबर पर और भारत के प्रधानमंत्री मोदी दूसरे नंबर पर हैं। मैं दो हफ्तों में भारत जा रहा हूं, इसे लेकर उत्साहित हूं।'
 

प्रकाशित तारीख : 2020-02-16 02:06:52

प्रतिकृया दिनुहोस्