भारत और नेपाल के बीच नक्शे को लेकर जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बातचीत के लिए विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली को भारत भेज रहे हैं।
इस बीच केपी शर्मा ओली ने भारत-नेपाल रिश्ते के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के गौरव को लेकर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि नेपाल ने दुनिया को क्या दिया इस पर हमें गर्व है।
काठमांडू में केपी शर्मा ओली ने Zee News को दिया इंटरव्यू Zee News के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने काठमांडू में पीएम केपी शर्मा ओली का इंटरव्यू लिया।
PM ओली ने कहा, 'बात ऐसी है कि आज का जमाना है। मैंने शुरु में ही कहा ये औपनिवेशिकता का जमाना नहीं है और उपनिवेशवाद का जमाना नहीं है। उपनिवेशवाद का एक जमाना था, जो अब समाप्त हो गया है और उसके अवशेषों को हमें अपने मन से और अपने मस्तिष्क से समाप्त करना है।'