सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण की अगली सुनवाई की तैयारियों की समीक्षा के लिए 11 जनवरी को दिल्ली में एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री और मराठा आरक्षण पर बनी कैबिनेट उपसमिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण करेंगे।
सोमवार को शाम पांच बजे दिल्ली स्थित नए महाराष्ट्र सदन में होने वाली इस बैठक में उपसमिति के सदस्य बाला साहेब थोरात, एकनाथ शिंदे, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल परब सहित राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त विधि विशेषज्ञ, सरकारी और निजी वकील उपस्थित रहेंगे। मराठा समाज और सरकारी वकीलों में समन्वय साधने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पांच निजी वकीलों की एक समिति के सदस्य और सरकारी वकील भी बैठक में ऑनलाइन भाग लेंगे। शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई में घोषणा की थी कि वह 25 जनवरी से दैनिक आधार पर मराठा आरक्षण पर नियमित सुनवाई करेगी। तदनुसार, राज्य सरकार अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है और अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।