अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। पुलिस स्टेशन पहुंच कर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप, समाज में नफरत फैलाने वाले बयान और राज द्रोह मामले पर अपना बयान दर्ज कराया है।गौरतलब कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ समाज में नफरत फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करवाने के लिए दो बार समन भेजा था, लेकिन कंगना और रंगोली ने अलग-अलग वजह बताई थीं और हाजिर नहीं हुई थीं। कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में इस एफआईआर को खारिज करने के लिए याचिका भी दायर की थी। लेकिन कोर्ट के आदेश पर उन्हें पुलिस के सामने पेश होना पड़ा। कंगना रनौत ने इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना किसी वजह के परेशान किया जा रहा है।