विदर्भ के दौरे पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को गोसेखुर्द परियोजना तथा घोडाझरी नहर का मुआयना किया। इस दरम्यान निरीक्षण पर निकले मुख्यमंत्री का काफिला परियोजना प्रभावितों ने रोक लिया। ठाकरे ने गाड़ी से नीचे उतरकर परियोजना प्रभावितों से बातचीत की और उनका निवेदन स्वीकार किया। परियोजना प्रभावितों की शिकायत थी कि 35 साल से उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है, जबकि इस परियोजना में हजारों करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
घोडाझरी शाखा नहर गोसखुर्द राष्ट्रीय परियोजना का एक महत्वपूर्ण घटक है। गोसेखुर्द शाखा नहर की 36.76 किलोमीटर लंबाई के बाद घोडाझरी शाखा नहर शुरू होती है। इसकी कुल लंबाई 55 किलोमीटर है। इस नहर का लाभ चंद्रपुर जिले की पांच तहसीलों को मिलेगा। इन तहसीलों के 19 गांवों के दो हजार 906 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई हो सकेगी।