जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के बाद मौसम खुलने से जनजीवन को राहत जरूर मिली है, लेकिन कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से भारी नुकसान भी हुआ है। कश्मीर में बर्फबारी से एक सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
जम्मू जिले के ज्यौड़ियां में नाले से गुजरता सैन्य वाहन बचा लिया गया लेकिन उसमें रखा सामान बह गया। उधमपुर में पंचैरी के लड्डा बी इलाके में भूस्खलन होने पर 30 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पंथियाल के नजदीक मलबे में फंसे एक वाहन में सवार आठ लोगों को रेस्क्यू किया गया। राजोरी में पहाड़ का मलबा गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रदेश में सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने से चौथे दिन भी कश्मीर देश दुनिया से कटा रहा। हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानों का परिचालन बंद है।