देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या ढाई लाख से भी कम बची है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महामारी की देश में सकारात्मकता दर 1.97 फीसदी है। प्रेस वार्ता में राजेश भूषण ने देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (टीकाकरण) कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी दी। राजेश भूषण ने बताया कि देश में चार प्रमुख वैक्सीन स्टोर तैयार किए गए हैं जिन्हें जीएमएसडी नाम दिया गया है। ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में स्थित हैं। इसके अलावा देश में 37 वैक्सीन स्टोर हैं। इन स्थानों पर बड़ी मात्रा में वैक्सीनों को स्टोर किया जा सकता है और अन्य स्थानों पर वितरित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों में वैक्सीन का भंडारण किया जाएगा उनकी और टेंपरेचर ट्रैकर्स की डिजिटल तरीके से निगरानी की जाएगी। हमारे देश में एक दशक से भी अधिक समय से ऐसी सुविधा मौजूद है।