बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द के कारण यहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि गांगुली की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। गांगुली का हालचाल जानने जहां एक ओर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पहुंचे, वहीं सीएम ममता बेनर्जी ने भी उनका हाल जाना। ममता ने सौरव गांगुली से मिलकर कहा, गांगुली ने मुझसे बात की, वे स्वस्थ हैं। सौरव गांगुली कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की। उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।
कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल लाने के बाद उनका ईसीजी टेस्ट किया गया। वह अब ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ सकती है। ट्रोपोनिन टी टेस्ट भी उनका किया जाएगा जिससे सीने में उठे दर्द का कारण पता चलेगा।
ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैंए गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं और वही उनकी देखरेख कर रहे हैं।