नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ शेयर बाजार

 हफ्ते के पहले दिन आज शेयर बाजार नये उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 380.21 अंकों की तेजी के साथ 47,353.75 और निफ्टी 123.95 अंकों की बढ़त के साथ 13,873.20 के स्तर पर बंद हुआ।

  आज सुबह शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाई पर आज पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी सोमवार को एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 180.05 अंकों की बढ़त के साथ 47,153.59  के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की भी शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। 

 इससे पहले 21 दिसंबर को सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 307.20 अंकों की उछाल के साथ 47,280.74 के स्तर पर था और 47,310.76 अंकों के नए शिखर को छू रहा था। वहीं निफ्टी बढ़त का शतक लगाकर 13,850.95  के स्तर पर था।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-29 07:08:00

प्रतिकृया दिनुहोस्