विस्तारा ने दी नई सुविधा

प्राइवेट कंपनी विस्तारा एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि यात्री अब सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी उड़ान सेवाओं के लिये टिकट बुक कर सकते हैं। विस्तारा ने अपने बयान में कहा है कि यात्री अब सीधे गूगल का इस्तेमाल करते हुये ‘बुक आन गूगल’पर जाकर विस्तारा से यात्रा के लिये टिकट बुक कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, गूगल पर फ्लाइट्स सर्च करते समय ग्राहक किसी अन्य वेबसाइट पर गए बिना ही विस्तारा की उड़ानों को बुक करने में सक्षम होंगे।

बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे टिकट बुक

टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि ग्राहक के पास वैकल्पिक अपग्रेड, प्री-परचेज एडिशन बैगेज, सीट और बैगेज सेलेक्शन समेत अन्य जानकारियों को गूगल पर ही जुटा सकेंगे। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कण्णन ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि ‘बुक आन गूगल’ के इस नये फीचर से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने का बेहतर अनुभव मिलेगा। एयरलाइन ने कहा कि इस नये फीचर को अमाडेअस के साथ प्रौद्योगिकी भागीदारी के जरिये संभव बनाया जा सका है।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-19 07:40:00

प्रतिकृया दिनुहोस्