मिलावटी शहद पर सरकार सख्त

पिछले दिनों मिलावटी शहद का मामला सामने आया था जिसके लपेटे में कई ब्रैंड आए थे। यह मामला उजागर होने के बाद उरए ने क्वॉलिटी टेस्ट किया था। इस टेस्ट में 13 में केवल 3 ब्रैंड- सफोला, मार्कफेडसोहना और नेचर नेक्टर एनएमआर टेस्ट में पास हुए थे। अब सरकार चीन से चाइनीज सिरप के आयात पर रोक लगाने पर विचार कर रही है।

इस विवाद को लेकर टरटए और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि मिलावटी शहद को ध्यान में रखते हुए चाइनीज शुगर के आयात पर रोक का फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा आयात पर शुल्क बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि बाजार में खुलेआम मिलावटी शहद बिक रहा है। ज्यादातर आयात चीन से होता है। कई तरह की टेस्टिंग के बावजूद मिलावटी होने का पता चलना कठिन है। ऐसे में चीन से आयात रोकने के उपायों पर विचार किया जा रहा है।

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-18 08:13:00

प्रतिकृया दिनुहोस्