प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्तकेंद्र सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेज जाते हैं। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जी वाड़े की घटानाएं सामने आ रही हैं। कई जगह से अपात्र के लोगों के अकाउंट में पैसे पहुंचने की खबरें आती हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे उनके अकाउंट में भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने कभी खुद को रजिस्टर्ड ही नहीं कराया।
जानकारी के मुताबिक एक ऐसी ही खबर सामने आई है,जिसमें UIDAI और TRAI के पूर्वचीफ राम सेवक शर्मा(Ram Sewak Sharma) के SBI अकाउंट में साल में तीन बार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये भेजे गए हैं, जबकिशर्माने इस स्कीम के लिए कभी रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया था। शर्माने कहा किइस स्कीम में उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। फिर भी उनका रजिस्ट्रेशन हो गया। वह कहते हैं, ‘इसकी जिम्मेदारी राज्यसरकार की है। राज्य सरकार ने बिना पहचान किए कैसे वेरिफिकेशन कर दिया।’