आज नए उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार बंद हु्आ। बीएसई का सेंसेक्स403.29 अंक उछल कर 46,666.46 और निफ्टी114.85 अंकों की छलांग लगाकर 13,682.70 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञोंने कहा किघरेलू मोर्चेपर सकारात्मक आर्थिक संकेत कों और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझानों के चलते भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बने हुए हैं। कारात्मक वैश्विक रुझानों और घरेलू आर्थिक संकेतकों में सुधार के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टीनई ऊचाइयों पर पहुंच गए। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स288.55 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 46,551.72 पर था, जबकि निफ्टी 82.70 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 13,650.55 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक अपनी सर्वकालिक ऊंचाइयों पर थे।