सेंसेक्स, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को काफी जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 9.71 अंक या 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 46,263.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 9.70 अंक या 0.07 फीसद की बढ़त के साथ 13,567.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो और धातु को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स लाल निशान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू और एफएमसीजी में एक-एक फीसद की गिरावट देखने को मिली।    पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सर्वाधिक 4.69 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर में भी 4.15 फीसद का उछाल देखने को मिला। इनके अलावा HDFC, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस, आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा, सन फार्मा, इन्फोसिस, रिलायंस, एशियन पेंट, पावरग्रिड, बजाज ऑटो और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।  

प्रकाशित तारीख : 2020-12-16 07:48:00

प्रतिकृया दिनुहोस्