पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्रीऔर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास रहे शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेसको अलविदा कह देंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के पहले अधिकारीके बागी तेवर पार्टीके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं।
अधिकारीको मंगलवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा दी गई जिसके बाद टीएमसीमें हड़कंप मच गयाहै। वहीं भाजपानेता मुकुल रॉयने भी इसबात के संकेत दिए हैं किअधिकारीअगले कुछ दिनों में पार्टीमें शामिल हो जाएंगे।
साथ ही खबर है कि19 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के दौरे पर हैं जहां उनकी मौजूदगीमें भाजपामें वह शामिल होंगे। बीजेपी नेता मुकुल रॉयने कहा, ‘शुभेंदु पर फैसला हो गया है। 2 या4 दिन में पार्टीमें आएंगे। सब कुछ बात हो चुकीहै।’ रॉयने दावाकियाकिममताबनर्जी कितनाभीदौराकर लें मगर वह और टीएमसीजीतेगीनहीं। रॉयने कहाकिममताकितनाभीप्रचार करें नतीजाजीरो होगा। एक समय ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माने जाने वाले रॉय 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपामें शामिल हो गए थे। टीएमसीमें रहने के दौरान उन्होंने भी 2006 के सिंगूर आंदोलन में भाग लियाथा। अधिकारी भी इस आंदोलन की अगुआई करने वालों में से एक थे।