जेईई मेंस 2021 परीक्षा इस साल चार सेशन में आयोजित की जाएगी। परीक्षाका पहला सेशन फरवरी में होगा और वहीं दूसरा सेशन मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा
। इसके अलावा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं, जो 15 जनवरी2021 तक चलेंगे। इस दौरान स्टूडेंट्स जेईई मेन 2021 के लिए एनटीए कीवेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि किसी अन्य मोड में जेईई मेन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अगले शैक्षणिक वर्षमें जेईई मेन कई सत्रों में आयोजित होने के साथ-साथ हिंदी, इंग्लिश के अलावा कई अन्य भाषाओं में भीपरीक्षा होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का पहला सेशन 2021 का पहला सत्र 22 से 25 फरवरी तक होगा।