चर्चित कारोबारी और भगोड़े विजय माल्या ने हाल ही में ब्रिटेन कोर्ट में आवेदन किया है कि अपने निजी खर्च तथा कानूनी फीस का भुगतान करने के लिये उनके पैसे जो कानूनी नियंत्रण में हैं, उनमें से कुछ धन निकालने की उन्हें इजाजत दी जाए। आपको बता दें कि एसबीआई के नेतृत्व में बैकों द्वारा हुई दिवाला कार्रवाई के कारण कोर्ट ने माल्या की संपत्ति को कब्जे में लेने के लिये निर्देश दिये हैं, शराब कारोबारी माल्या के करीब 15 लाख पाउंड की राशि कोर्ट के पास जमा है, खुद को हमेशा किंग आॅफ गुड टाइम्स कहने वाले विजय माल्या इन नि पैसों के मोहताज हैं।
जाने-माने कारोबारी थे पिता
विट्ठल माल्या यानी विजय माल्या के पिता अपने समय के कर्नाटक के बड़े बिजनेसमैन रह चुके हैं, लेनि जब विजय 28 साल के थे, तो उनके पिता की मौत हो गई, जिसके बाद विजय माल्या ने पिता के कारोबार को संभाला, इसके बाद यूनाइटेड ब्रेवरीज समूह के अध्यक्ष बन गये, तब से लेकर उनके बिजनेस में करीब 15 फीसदी से 64 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
पढाई और शादी
विजय माल्या की शुरूआती पढाई कोलकाता के ला मानियर स्कूल से हुई है, इसके बाद वहीं के संत जेवियर्स कॉलेज से उन्होने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की। माल्या ने 1986 में एयर होस्टेस समीरा तैयबाजी से शादी की, दोनों का एक बेटा है, निका नाम सिद्धार्थ माल्या है, हालांकि ये रिश्ता लंबा नहीं चल सका, दोनों का तलाक हो गया, इसके बाद 1993 में विजय ने अपने बचपन की दोस्त और तलाकशुदा रेखा से शादी की, रेखा की दो बेटियां है, जिसे माल्या ने गोद लिया है।