सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज सोने की कीमत में 534 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद अब सोना 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पहले के सत्र में सोना 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी करीब 628 रुपये गिरकर 62,711 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। इससे पिछले सत्र में चांदी 63,339 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 118 रुपये की गिरावट के साथ 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 875 रुपये की गिरावट के साथ 63,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 64,285 रुपये प्रति किलोग्राम था। 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-11 07:58:00

प्रतिकृया दिनुहोस्