शेयर बाजारों में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को टूट गया। सेंसक्स करीब 144 अंक घटकर और निफ्टी 50 अंक से अधिक गिरकर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर का सूचकांक सेंसेक्स 143.62 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 45,959.88 अंक पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक नुकसान में रही। इसका शेयर करीब तीन प्रतिशत टूटकर बंद हआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी गिरावट रही। हालांकि नेस्ले इंडिया, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक के शेयर में बढ़त रही।