अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन ने फेसबुक इंक के खिलाफ औपचारिक मुकदमा करके इस दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी को टुकड़ों में बांटने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। ट्रेड कमीशन ने फेसबुक पर सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में अपनी मोनोपॉली वाली स्थिति का गलत फायदा उठाते हुए कॉम्पिटिशन को दबाने का आरोप लगाया है।
इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर लगा दिया है एफटीसी ने पूरा ध्यान
एफटीसी और प्रांतों के समूह ने पूरा ध्यान कंपनी के दो एक्विजिशन- इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की खरीदारी पर लगा दिया है। फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम को 71.5 करोड़ डॉलर और उसके दो साल बाद वॉट्सऐप को 22 अरब डॉलर में खरीदा था। कमीशन ने बुधवार को दर्ज शिकायत में कहा है कि फेसबुक इन दो कंपनियों को खरीदकर कॉम्पीटिशन के खतरे को दूर करना चाहता था। एफटीसी ने फेसबुक को दो टुकड़े में बांटने का सुझाव दिया है, जिससे कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग के बनाए कारोबारी साम्राज्य का वजूद खतरे में पड़ सकता है। क्योंकि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में बड़ा योगदान इंस्टाग्राम का है, जबकि डिजिटल कॉमर्स पर कंपनी के दाव को वॉट्सऐप से सपोर्ट मिल रहा है। फेसबुक के हाथ से इन दो टेक प्लेटफॉर्म्स के निकलने पर जकरबर्ग की कंपनी की लॉन्ग टर्म वैल्यू को बड़ा नुकसान होगा।