राहुल को नहीं समझ पाए पवार : थोरात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व पर राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा उठाए गए सवाल पर कांग्रेस और राकांपा के बीच जारी वाकयुद्ध कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पवार के बयान पर प्रदेश की कार्याध्यक्ष यशोमति ठाकुर के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने शरद पवार के बयान पर नाराजगी जताई है। 

सोमवार को थोरात ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व को पार्टी ने स्वीकार किया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट हो रही है। पहले जो पार्टी को नुकसान हुआ, उससे उबरने का रास्ता पार्टी ने पकड़ लिया है। थोरात ने कहा कि हम शरद पवार की वरिष्ठता को स्वीकार करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह राहुल गांधी को समझने में विफल साबित हुए हैं। थोरात ने विश्वास व्यक्त किया कि राहुल गांधी भविष्य में पार्टी का नेतृत्व करेंगे और विपक्ष से हर मुद्दे पर लड़ाई लड़ने और जीतने में कामयाब होंगे। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व पर राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा दिए गए बयान का जवाब देते हुए सरकार में मंत्री यशोमति ठाकुर ने पवार का बिना नाम लेते हुए कहा था कि अगर राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार को चलने देना चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की आलोचना बंद होनी चाहिए। सत्ता में शामिल दोनों पार्टियों के बीच जारी लगातार वाकयुद्ध से राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में दरार और बढ़ेगी या कम होगी यह आने वाले समय में दिखाई देगा। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-08 07:29:00

प्रतिकृया दिनुहोस्