विकास के लिए सुधार जरूरी है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पुराने कानूनों के साथ नई सदी का निर्माण नहीं किया जा सकता। तेज विकास और रिफार्म के लिए कानूनों को बदलना जरूरी है। पिछली शताब्दी से मिले कई कानून अब बोझ बन चुके हैं। किसानों के आंदोलन के बीच यह बातें प्रधानमंत्री ने आगरा मेट्रो के वर्चुअल शिलान्यास के दौरान कही।

पीएम मोदी ने कहा कि नई सुविधाओं और नई व्यवस्थाओं के लिए रिफॉर्म बहुत जरूरी है। जो कानून पिछली शताब्दी में बहुत उपयोगी हुए वो अगली शताब्दी के लिए बोझ बन जाते हैं और इसलिए रिफॉर्म की लगातार प्रक्रिया चलती रहती है।

पीएम मोदी ने कहा कि लोग अक्सर सवाल पूछते हैं कि पहले की तुलना में अब हो रहे रिफॉर्म ज्यादा बेहतर तरीके से काम क्यों करते हैं? पहले की तुलना में अब अलग क्या हो रहा है? कारण बहुत ही सीधा है। पहले रिफॉर्म टुकड़ों में होते थे। कुछ सेक्टरों, कुछ विभागों को ध्यान में रखकर होते थे। अब एक संपूर्णता की सोच से रिफॉर्म किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कानूनों में बदलाव और रिफार्म की बातें ऐसे समय पर कहीं हैं जब कानूनों में बदलाव के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मूल मंत्र पर मजबूती से काम कर रही है और हर चुनाव के नतीजों में जनता का यह विश्वास झलक भी रहा है।

मोदी ने कहा, 'बीते कुछ समय से जो सुधार किए जा रहे हैं, उनसे देश में नया आत्मविश्वास आया है। अगर आप बारीकियों में जाएंगे तो आपको भी संतोष होगा।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-08 07:16:00

प्रतिकृया दिनुहोस्