बाबासाहेब अंबेडकर को देश ने किया याद

भारतीय संविधान निर्माता, बाबासाहेब अंबेडकर को आज देश याद कर रहा है। आज यानी छह दिसंबर के दिन अंबडेकर का निधन हो गया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा प्रमुख मायावती सहित दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार के विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्व हैं, जो उन्होंने हमारे राष्ट्र के निर्माण के लिए देखे थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबासाहेब के आदर्श विचार सभी को हमेशा प्ररेणा देते रहेंगे। 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर बाबासाहेब को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है'। 

वहीं, बसपा नेता और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अंबेडर की जयंतकी पर उन्हें याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज प्रात: सबसे पहले दिल्ली में अपने निवास पर युगपुरुष भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की मूवमेन्ट को कभी न रुकने देने का भी प्रण दोहराया। इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य मंत्री अजीत पवार ने नमन किया।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-07 09:38:00

प्रतिकृया दिनुहोस्