नौसेना दिवस के मौके पर अमेरिकी कंपनी, लॉकहीड मार्टिन ने भारत को एक नायाब तोहफा दिया है। चार दिसंबर यानि शुक्रवार को नौसेना दिवस पर लॉकहीड मार्टिन ने भारत को मिलने वाले एमएच-60आर यानि 'रोमियो' हेलीकॉप्टर की पहली तस्वीर साझा की है।
माना जा रहा है कि अब जल्दी ही ये रोमियो हेलीकॉप्टर भारत आ जाएंगे और भारतीय नौसेना की जंगी बेड़े में शामिल हो जाएंगे। लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर रोमियो हेलीकॉप्टर की तस्वीर के साथ लिखा, नौसेना दिवस के मौके पर हम गर्व के साथ भारतीय नौसेना के पहले एमएच 60 आर की तस्वीर साझा कर रहे हैं। कंपनी ने फोटो पर हैशटैग के साथ लिखा 'रोमियो फॉर इंडिया'।
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आए थे तब भारत ने 24 रोमियो हेलीकॉप्टर का सौदा किया था (सौदे की कुल कीमत करीब 21 हजार करोड़ रुपये थी)। एंटी सबमरीन वॉरफेयर में माहरत इन रोमियो हेलीकॉप्टर्स को भारतीय नौसेना के लिए लिया जा रहा है। हालांकि, रोमियो हेलीकॉप्टर्स को अगले साल यानि 2021 तक भारत को मिलना था, लेकिन कुछ महीने पहले ही अमेरिकी नौसेना ने अपने बेड़े के तीन हेलीकॉप्टर्स को भारतीय नौसेना को देने के लिए कह दिया था ताकि भारतीय नौसैनिक इन हेलीकॉप्टर्स पर जल्द से जल्द अपनी ट्रैनिंग शुरू कर दे।