प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का शानदार स्वागत करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पहली भारतीय यात्रा के दौरान दोनों देश डिफेंस और स्पेस सेक्टर में पार्टनरशिप के साथ सीमित व्यापार समझौते पर बने रोडमैप को भी अंतिम रूप दे सकते हैं। इस दौरे के महत्वपूर्ण नतीजों में इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) के लिए 1.86 अरब डॉलर की डील भी शामिल हो सकती है। इसे नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टु-एयर मिसाइल सिस्टम-II या NASAMS-II के नाम से भी जाना जाता है। इकनॉमिक ने 22 जनवरी को सबसे पहले ट्रंप के आगामी भारत दौरे की जानकारी दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बहुत विशेष दौरा है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने में लंबा सफर तय करेगा।