राज्य में तीन नहीं, चार पहिए की सरकार

राज्य में शिवसेना के नेतृत्व में बनी कांग्रेस और राकांपा की तीन पार्टियों वाली सरकार को तिपहिया सरकार कहकर आलोचना करने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह तीन नहीं, बल्कि चार पहियों वाली सरकार है। विपक्ष को इस बात का अहसास नहीं था कि इस सरकार का चौथा पहिया जनता का भरोसा है। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को सढ्ढाद्रि अतिथि गृह में राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी महाराष्ट्र थमेगा नहीं पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर भड़ास निकालते हुए यह बात कही।

बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ठाकरे ने कहा कि राज्य में स्थापित तीन पार्टियों की सरकार का मजाक उड़ाते हुए लोगों ने सरकार की तुलना थ्री व्हीलर करते हुए कहा कि सरकार अधिक दिन तक नहीं चलेगी और जल्द गिर जाएगी, लेकिन सरकार ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। शायद उन्हें इस बात का अहसास नहीं है कि इस सरकार का चौथा पहिया जनता का भरोसा है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा कि राज्य की जनता का विश्वास हमारे साथ बना हुआ है, इसलिए हम सरकार के विकास रूपी रथ को आगे लेकर जा रहे है। जनता को सरकार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल बनी हमारी टीम में सभी अनुभवी लोग शामिल हैं। इसका फायदा राज्य के विकास के लिए मिलेगा। जनता को यह मालूम है कि तीनों पार्टियां राजनीति करने के लिए नहीं, बल्कि राज्य के विकास के लिए साथ में आई है। सत्ता स्थापित होने के बाद कई नेताओं को लगने लगा था कि सरकार चलेगी की नहीं, लेकिन शिवसेना के नेतृत्व में सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक बात से मैं हैरान और खुश भी हूं कि अलग-अलग विचारधारा के निर्दलीय विधायकों ने जो सरकार को समर्थन दिया है, आज वो भी सरकार के काम से संतुष्ट है। मुख्यमंत्री के लिए मुझे राकांपा के मुखिया शरद पवार और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का मार्गदर्शन मेरे लिए महत्वपूर्ण है।

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-04 07:17:00

प्रतिकृया दिनुहोस्