जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, सीमा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ठंड के कारण सीमा पर चीनी सैनिकों की पॉजिशन लगातार रोटेट की जा रही है, जबकि भारतीय सैनिक ज्यादा समय तक तैनात हैं। एक सरकारी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में ठंड के कारण चीनी सैनिक ज्यादा समय तक सीमा पर नहीं खड़े हो पा रहे हैं और उनकी जगह को बार-बार रोटेट किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा, 'इन दिनों ठंड के मौसम में नियंत्रण रेखा पर आगे की चौकियों पर तैनात हमारे सैनिक चीनी सैनिकों की तुलना में अपनी पॉजिशन पर अधिक समय तक टिके रहते हैं। कड़ाके की ठंड के चलते चीन अपने सैनिकों की पॉजिशन लगातार बदल रहा है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सैनिक पहले भी सियाचिन ग्लेशियर या अन्य उच्च ऊंचाई वाले स्थानों सहित लद्दाख सेक्टर में तैनात रहे चुके हैं इसलिए वो ऐसी परिस्थिति के आदी हैं।