मैं सभी दिल्लीवासियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि दिल्ली वासियों ने अपने बेटे पर तीसरी बार भरोसा जतलाया है. दिल्ली के लोगों ने अब ये संदेश दे दिया है कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा. जो मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा.
जो 24 घंटे बिजली देगा, सस्ती बिजली देगा. ये एक नई किस्म की राजनीति की शुरुआत है. ये एक शुभसंकेत है. यही राजनीति हमें 21वीं सदी में ले जाएगी.