इजरायल से बदला लेगा ईरान

एजेंसी

तेहरान

ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक डॉ. मोहसिन फखरीजादेह की हत्या से अंतरराष्ट्रीय राजनीति भी गरमाई हुई है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने वैज्ञानिक की हत्या को लेकर सीधे-सीधे इजरायल पर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि उनका देश अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई भी करेगा। 

रूहानी ने बदला लेने की कसम खाई 

राज्य टेलीविजन पर अपने संबोधन के दौरान रुहानी ने कहा कि हमारे लोग बुद्धिमान हैं। वे इसराइल के जाल में नहीं फसेंगे। उचित समय पर ईरान निश्चित रुप से हमारे वैज्ञानिक की शहादत का जवाब देगा। डॉ. फखरीजादेह को ईरान के लिए परमाणु हथियार विकसित करने का मास्टरमाइंड माना जाता है। देश के सुप्रीम लीडर अयातोल्ला अली खमनेई के मिलिट्री अडवाइजर होसेन देहगान ने हत्या का बदला लेने की प्रतिज्ञा कर ली है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इसके दोषियों पर बिजली बनकर कहर बरपाया जाएगा। ईरान की धमकी के बाद से इजरायल ने कई देशों में अपने दूतावासों को हाई अलर्ट पर रखा है। इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके विभाग ने विदेश में अपने प्रतिनिधियों के सुरक्षा के मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-29 08:40:00

प्रतिकृया दिनुहोस्