आरोग्य स्वास्थ्य मेंला भैसौली में लगा कर हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

स्कूली बच्चों ने निकाली स्पर्श जागरूकता रैली

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य सेवा मेले का आयोजन विकासखंड देवमई  के भैंसौली  में आयोजित किया गया। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाइयां वितरित की गई।

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई द्वारा भैसौली उप स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री  आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा प्रभारी डॉ रघुराज व कुष्ठ प्रभारी जयचंद मौर्य के साथ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया, और उन्हें दवाइयां वितरित कराई गई। इस मौके पर स्टाल भी लगाए गए ।

इसी तरह कुष्ठ मुक्त भारत के तहत विकासखंड देवमई के ग्राम जलाला प्राथमिक स्कूल में एक रैली निकाली गई, जिसमें कुष्ठ रोगों से बचाव से संबंधित जानकारियां दी गई। बच्चों द्वारा निकाली गई रैली में जन जन का यही है नारा। कुष्ठ मुक्त हो देश हमारा। हम सब ने ठाना है ,कुष्ठ रोग मिटाना है। के नारे लगाकर जन जागरूकता की।

इसी तरह दयानंद इंटर कॉलेज मे भी कुष्ठ रोगों से बचाव व इलाज के बारे में बताया गया, और स्पर्ष जागरूकता अभियान के तहत छात्रों ने रैली निकाली। इस मौके पर कुष्ठ  प्रभारी जयचंद ने कुष्ठ रोगों के बचाव संबंधित जानकारी दी गई।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-11 23:47:06

प्रतिकृया दिनुहोस्