अमेरिका में बाइडेन की जीत पर शेयर बाजार आज ऐसा झूमा कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। सेंसेक्स 704 अंकों की छलांग लगाकर 42597 के नए स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स का पिछला रिकॉर्ड 42,273 अंक था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकॉर्ड बनाने में पीछे नहीं रहा। निफ्टी अपने पिछले ऑल टाइम हाई 12,430 को तोड़ते 12,461.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 197.50 अंकों की छलांग लगाई। आज निफ्टी एक समय 12474 के स्तर पर पहुंच गया था, वहीं सेंसेक्स भी 42645.33 का नया ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। आईटी, बैंक, पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक , मेटल और मीडिया भी हरे निशान के साथ आज बंद हुए।
अमेरिका में बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने का जश्न आज घरेलू शेयर बाजार ने मनाया। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दिवाली से पहले ही जमकर 'आतिशबाजी' देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380.91अंकों की तेजी के साथ 42,273.97 के स्तर पर खुला। निफ्टी 12,399 के स्तर पर खुला। बाजार में जमकर खरीदारी हुई।