जेएनपीटी में कंटेनर यातायात 11 फीसदी की बढ़त

जेएनपीटीने अक्तूबर, 2020 में 423,155 टीईयू कंटेनर कार्गो का प्रहस्तन किया, जो सितम्बर, 2020 की तुलना में 11.24 प्रतिशत और पिछले वर्ष किए गए प्रहस्तन की तुलना में 5.10 प्रतिशत अधिक है। कुल प्रहस्तन में जेएनपीटी ने 52,087 टीईयू (3.37त्न), एनएसआईसीटीने 64,254 टीईयू (+ 77.78त्न), एपीएमटीने 153,548 टीईयू (-7त्न), एनएसआईजीटीने 80,500 टीईयू (-5. 32त्न) और बीएमसीटीने 72,766 टीईयू का प्रहस्तन किया।

जेएनपीटीने अक्तूबर, 2020 में 5.73 मिलियन टन कुल यातायात का प्रहस्तन किया, जो अक्तूबर, 2019 में प्रहस्तित 5.44 मिलियन टन की तुलना में 5.37 प्रतिशत अधिक है। जेएनपीटी ने अक्तूबर, 2020 में 548 कंटेनर ट्रेनों का रिकॉर्ड प्रहस्तन किया, इसके पूर्व मई 2011 में 536 ट्रेनों का सर्वाधिक प्रहस्तन किया गया था। जेएनपीटी के इस प्रदर्शन के बारे में जेएनपीटी के अध्यक्ष संजय सेठी, भा.प्र.से. ने कहा, 'हमारे सभी हितधारकों, टर्मिनलों, रेलवे और दोनों ट्रेन ऑपरेटरों कॉनकोर और निजी ऑपरेटर - के ईमानदार और उत्कृष्ट एकत्रित प्रयासों के कारण संभव हुआ है'। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-09 08:16:00

प्रतिकृया दिनुहोस्