अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत लगातार दिख रहे हैं। एक के बाद एक कंपनियां भी सैलरी कटौती वापस ले रही हैं और कर्मचारियों को बोनस भी बांट रही हैं । अब तक बहुत सारी कंपनियां वेतन कटौती वापस ले चुकी हैं और इसी क्रम में अब डीलोइट, पीडब्लू सी, ईवाय और केपीएमजी जैसी चार बड़ी कंपनियों ने भी वेतन कटौती वापस लेनी शुरू कर दी है । साथ ही इन कंपनियों ने कर्मचारियों का बोनस भी उन्हें देना शुरू कर दिया है।
कर्मचारियों की वेतन कटौती वापस
एक कंपनी के बड़े अधिकारी ने बताया कि अब कमाई दोबारा से शुरू हो गई है ,इसलिए हमने अपने कर्मचारियों की सैलरी कटौती बंद कर के बोनस बांटने का फैसला किया है। पीडब्लूसी ने सभी कर्मचारियों की वेतन कटौती वापस ले ली है, जबकि ईवाय इंडीया ने अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है।
बीडीओ और ग्राड थोरन्टोन जैसे बड़ी प्रोफेशनल सर्विसेस फर्म ने तो कोरोना महामारी के चलते वेतन कटौती जैसे फैसले किए ही थे, ध्रुवा एडर्वजन जैसी छोटी फर्म ने भी वेतन कटौती का फैसला किया था। ऐसी ही बहुत सारी कंपनियां हैं, जिन्होंने वेतन कटौती की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये कंपनियां वेतन कटौती वापस ले रही हैं।