बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है।
गुरुवार को पूर्णिया में एक चुनावी ज न स भ ा क ो संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात की घोषणा की। पूर्णिया जिले क ी धम द ा ह ा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा, 'जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसो मतदान होगा। ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।' बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा। आखिरी दिन प्रचार करते हुए नीतीश कुमार ने इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव करार दिया है। इस पश्चात वह पटना में एक दरगाह पर माथा टेकने पहुंचे। वहां पर उन्होंने आपसी भाईचारे की कामना की।
नीतीश के बयान पर बवाल मचा तो जेडीयू की तरफ से सफाई आई कि उनके बयानों का गलत अर्थ निकाला गया। पार्टी की तरफ से कहा गया कि नीतीश कुमार राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं।