मध्यप्रदेश में दीपावली पर चाइना और विदेशी पटाखों की बिक्री पर शिवराज सरकार स़ख्त हो गई है। सरकार ने अब विदेशी पटाखों पर पाबंदी लगा दी है। मंत्रालय में आज महत्वपूर्ण बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने फैसला किया हैं कि प्रदेश में चाइना और विदेशों में बने पटाखों की बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह से बैन रहेगा। प्रदेश में चाइना एवं विदेशी पटाखे बेचने पर दो साल की सजा वाले कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि वह विदेशी पटाखों का उपयोग नहीं करें और स्वदेशी पटाखों का उपयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने दीपावली पर चाइना का समान लाइट, दीएं न लेने की अपील भी लोगों से की है। प्रदेश सरकार ने देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवी देवता हमारी श्रद्धा और आदर के केंद्र है और इसलिए ऐसे पटाखों की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी जिस पर देवी देवता के फोटो हो। ऐसे पटाखों के बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।